tanuj 2

रति अग्निहोत्री का 37 साल का बेटा बनेगा दूल्हा, गर्लफ्रेंड से करेगा शादी, आएंगे सिर्फ करीबी

AT SVG latest 1

20 Dec 2023

फोटो- तनुज विर्वानी

tanuj 3

एक्ट्रेस रति अग्निहोत्री का बेटा तनुज विर्वानी गर्लफ्रेंड तान्या जैकब संग 25 दिसंबर को शादी रचाने वाले हैं. सोशल मीडिया पर दोनों की रोमांटिक फोटोज वायरल हैं. 

एक्टर कर रहा शादी

tanuj 4

तनुज टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा हैं. इसके अलावा इन्होंने कई वेब सीरीज भी की हैं, जिसमें 'इनसाइड एज', 'कोड एम' शामिल हैं. 

tanuj 6

हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, तनुज की शादी 25 दिसंबर को होने वाली हैं. लोनावला वाले फार्महाउस में शहनाज बजेगी. 

tanuj 7

दोनों ही परिवार इस सेलिब्रेशन को लेकर बेहद खुश हैं. जिस दिन तनुज और तान्या ने सगाई की थी, उसके अगले ही दिन से शादी की तैयारियां शुरू हो गई थीं. 

tanuj 8

दोनों ही परिवार के लोग फार्महाउस जाएंगे. इस शादी में बेहद ही करीबी शामिल होंगे. इसके अलावा कोई नहीं रहेगा. 

tanuj 9

दोनों का स्पेशल डे काफी इन्टिमेट अफेयर होने वाला है. कपल अभी के लिए सिर्फ अपनी शादी की तैयारियों को लेकर बिजी चल रहा है. 

tanuj 11

रति अग्निहोत्री और उनके पति ने कपल के साथ कुछ फोटोज क्लिक कराई हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.