28 Sep 2024
Credit: Tanuj Virwani
साल 1985 में जानी-मानी एक्ट्रेस रति अग्निहोत्री ने बिजनेसमैन अनिल विरवानी से शादी रचाई थी. पर साल 2015-16 में दोनों के बीच एक वक्त ऐसा आया, जब शादी रफ फेज से गुजरी.
दोनों ने 30 साल बाद अलग होने का फैसला लिया. अपने रास्ते अलग कर लिए. मां और पिता के अलग होने की बात पर बेटे तनुज विरवानी ने चुप्पी तोड़ी है.
पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में तनुज ने कहा- सच है कि दोनों के बीच काफी परेशानियां हुई थीं, पर ये बात साल 2015-16 के दौरान की थी.
"मीडिया में इस बात को काफी बढ़ा-चढ़ाकर बताया गया. मैं अपने पेरेंट्स का इकलौता हूं तो मैंने सोचा कि दोनों को साथ में बिठाता हूं."
"हम लोग बैठे. मैंने समझाया और कहा कि या तो अपने-अपने रास्ते चले जाओ या फिर छोटा सा परिवार है तो इसे दोबारा से हम बना सकते हैं, जोड़ सकते हैं."
"धीरे-धीरे मैंने उन्हें समझाया कि शादी को आपकी 30 साल से ज्यादा हो गया है. बच्चा भी इन्वॉल्व है. आप दोनों को पैचअप करना चाहिए."
"मैं जजमेंटल होता तो वो शायद मेरी नहीं सुनते. मैंने उनसे इस बारे में दोस्त के नजरिये से बात की. मैंने कहा कि इतने साल शादी को हो गए तो आप लोग साथ रहो, इस उम्र में."