फोटोज- इंस्टाग्राम
टेलीविजन एक्ट्रेस रतन राजपूत इन दिनों एक्टिंग से दूर और सोशल मीडिया के करीब हैं. AajTak डिजिटल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कास्टिंग काउच का डरावना किस्सा शेयर किया है.
वो कहती हैं- मैंने ज्यादातर महाराष्ट्र और बिहार के अलग-अलग गांव की सैर की है.
मुझे अकेले घूमने में डर नहीं लगता है, क्योंकि मैं जहां भी जाती हूं, वहां कुछ लोगों को अपना बना लेती हूं. पर करियर के शुरुआती दौर में मेरी मुलाकात कुछ बुरे लोगों से हुई.
मैं मुंबई के होटल में ऑडिशन देने गई थी. उस समय नई-नई थी. कुछ पता नहीं था ज्यादा. जहां ऑडिशन देने पहुंची थी. वहां कई बड़े-बड़े लोग भी पहुंचे थे. मेरा ऑडिशन डायरेक्टर ने नहीं, बल्कि कॉर्डिनेटर ने लिया.
पर अब मुझे इस नाम से डर लगता है. ऑडिशन होने के बाद उसने कहा कि बहुत अच्छा किया आपने. डायरेक्टर आपकी ही बात कर रहे हैं. मैं खुश हो गई. मैं अपनी फ्रेंड के साथ वहां गई थी.
ऑडिशन अच्छा गया. ये सुनकर मैं खुश हो गई. फिर मुझे कहा कि स्क्रिप्ट ले लीजिए मीटिंग कर लेते हैं. वहां हमें कोल्ड ड्रिंक ऑफर की गई. फिर हमें कहा गया कि हमारा सेकेंड ऑडिशन होगा.
उन्होंने कहा कि वो हमें कॉल करके सेकेंड राउंड के लिए बुलाएंगे. मैंने अपनी दोस्त से पूछा कि क्या कोल्ड ड्रिंक में कुछ है क्या, उसने कहा नहीं. फिर 40 मिनट बाद मैं बहक सी गई.
रतन होश में होकर भी होश में नहीं थीं. उन्होंने कहा- मैं अपनी दोस्त और भाई के साथ सेकेंड राउंड के ऑडिशन पर पहुंची. वहां देखा कि एक गंदा सा कमरा था, जिसमें एक लड़की काफी अस्त-व्यस्त दिख रही थी.
उस शख्स ने मुझे कहा कि तुम यहां अपने बॉयफ्रेंड के साथ क्यों आई हो. मैंने कहा कि भाई है, बॉयफ्रेंड नहीं. उस वक्त समझ में आ जाता है कि क्या हो रहा है.
रतन कहती हैं, आज भी दिल में उस शख्स के लिए गुस्सा है. वो बड़ा चेहरा है, पर सामने आ जाए, तो चप्पल से मारूं. इंडस्ट्री में कुछ लोग बुरे हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि पूरी इंडस्ट्री बुरी है.
रतन टीवी पर अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो शो में लाली का रोल निभाने के लिए जानी जाती हैं. उन्हें संतोषी मां और महाभारत जैसे शोज में भी देखा गया है. रिपोर्ट- ऋचा मिश्रा