एक्ट्रेस रतन राजूपत पिछले 3 सालों से टीवी इंडस्ट्री से ब्रेक पर हैं. वे घूम रही हैं. लाइफ को अपनी शर्तों पर जी रही हैं.
रतन कभी बिहार तो कभी महाराष्ट्र की सैर पर निकल पड़ती हैं. आजकल वे रोड़ ट्रिप पर निकली हैं. उत्तराखंड घूम रही हैं.
रतन ने वीडियो में बताया कि वे घुमक्कड़ कैसे बनीं. इसका सीक्रेट खोलते हुए रतन ने अपनी लाइफ का बड़ा सच बताया है.
रतन के बताया कि पिता की मौत के बाद उनकी तबीयत खराब हुई थी. 1 महाने बाद पता चला कि उन्हें ऐसी बीमारी है जिसका कोई इलाज नहीं है.
ये सुनकर रतन को धक्का लगा. रतन को आखों का ऑटो इम्यून सिस्टम (बीमारी) पाया गया. बताया गया कि इसके इलाज के लिए स्टेरॉयड दिया जाएगा.
धीरे-धीरे रतन को लाइट फेस करने में दिक्कत होने लगी. बतौर एक्टर उनके लिए ये काफी मुश्किल रहा. इस बीमारी की वजह से रतन सीरियस रहने लगीं.
फिर एक दिन रतन ने सोचा, जब तक वो आंखों से देख पा रही हैं लाइफ को खुलकर एंजॉय करेंगी. तबसे वो ट्रैवलिंग करने लगीं और दुनिया घूमने लगीं.
रतन ने बताया ट्रैवलिंग की वजह से उनकी आखों की रोशनी बेहतर हुई है. वो नेचर के बीच हील होती रहीं. आज वो सनलाइट देख सकती हैं. बीच में उन्होंने शूटिंग भी की.
इस बीमारी के साथ रतन को 4-5 साल हो गए हैं. रतन ने ठीक होने में ट्रैवलिंग, योग, मनोविज्ञान, न्यूरोथेरेपी की मदद ली. उन्होंने होमोपैथी की दवाइयां लीं.
रतन ने बताया कि उनकी ये बीमारी बीच में ठीक हो गई थी. फिर दवाइयों के साइड इफेक्ट के बाद फिर से उन्हें ऑटो इम्यून सिस्टम हो गया.
रतन ने बताया वे फिर से खुद को ठीक करेंगी. एक्ट्रेस का कहना है वे नेचर के बीच जाकर खुद को हील करती रहेंगी.