'मैं बचूंगी नहीं...', क्यों बोलीं रतन राजपूत?

PC: Ratan Raajputh Instagram 10 Aug 2022

रतन राजपूत ने अपनी जिंदगी का एक डरावना सच फैंस संग साझा किया है. 

PC: viralbhayani

रतन ने बताया जब वो पटना से दिल्ली वापस आई थीं, तब फैमिली में पहला फोन उन्होंने लिया था. 

PC: viralbhayani

रतन मंडी हाउस ड्रामा की प्रैक्टिस के लिए जाती थीं. घर आते समय एक स्नैचर उनका फोन छीनकर भाग गया. 

PC: viralbhayani

रतन ने स्‍नैचर का पीछा किया. उन्होंने एक शख्स से मदद मांगी. लेकिन शख्स रतन का हाथ पकड़कर घसीटने लगा. 

PC: viralbhayani

शख्स रतन को घसीटते हुए जंगल की ओर ले जाने लगा. रतन को लगा अब वो नहीं बचेंगीं.

PC: viralbhayani

रतन मदद के लिए चिल्लाती रहीं, लेकिन लोग देखते रहे. 

PC: viralbhayani

रतन बोलीं- मेरे साथ वही हो सकता था, जो मैं न्यूज में देखती हूं. मैं किसी गटर में फेंक दी गई होती, या मुझे मार दिया गया होता. 

PC: viralbhayani

 रतन ने कहा कि तबसे उनके मन में डर बैठ गया. उन्हें लगा- मैं लड़की हूं, मुझे संभलकर रहना होगा. 

PC: viralbhayani
मनोरंजन की खबरें पढ़ें यहां