क्यों खेतों में जिंदगी गुजार रही एक्ट्रेस?
रतन राजपूत इन दिनों एक्टिंग नहीं बल्कि खेती करने में बिजी हैं.
रतन कभी बिहार के खेतों में धान की रोपनी करती हैं तो कभी महाराष्ट्र के. रतन किसान बनना चाहती हैं.
फिलहाल वो किसानी सीख रही हैं. गांव जाकर किसानों के साथ मिलकर खेती करती हैं.
रतन को फार्मिंग का शौक चढ़ा है, इसलिए वो फिलहाल एक्टिंग से दूरी बनाए हुए हैं.
कुछ समय के लिए उनका फोकस फार्मिंग और अपने चैनल पर रहेगा. मगर ऐसा नहीं उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी.
रतन ने साफ कहा उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ी नहीं है. बस थोड़े वक्त के लिए ब्रेक पर हैं.
रतन ने कहा वो एक्ट्रेस तो बन गईं अब किसान बनना हैं. उनका ये सपना एक्टिंग के जरिए ही पूरा होगा.
रतन नेचर लवर हैं. वे मिट्टी से जुड़े रहना चाहती हैं. विलेज लाइफ उन्हें भा रही है.