टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत काफी समय से शोबिज इंडस्ट्री से दूर हैं. मगर पिछले कई महीनों से उन्होंने व्लॉगिंग से भी ब्रेक लिया था.
मगर अब रतन फुल एनर्जी के साथ कमबैक कर चुकी हैं. एक्ट्रेस मुंबई की भीड़भाड़ से दूर पहाड़ों की सैर पर निकली हैं.
ये उनका आध्यात्मिक ट्रिप है. रतन राजपूत रोड ट्रिप पर निकली हैं. पहले उनका मुंबई से मुंगेर जाने का प्लान था.
लेकिन फिर ये प्लान्ड ट्रिप अनप्लांड हो गया. रतन उत्तराखंड की वादियों में एंजॉय कर रही हैं. मुंबई-दिल्ली-चंडीगढ़ के बाद वे उत्तराखंड पहुंची हैं.
यहां रतन ने ऋषिकेश की सैर की. वे कैंची धाम गईं. फिर रतन ट्रैकिंग कर हिडिम्बा धाम और बरखंडी बाबा के आश्रम गईं.
रतन की ये आध्यात्मिक ट्रिप उनके फैंस को काफी पसंद आ रही है. रोड ट्रिप में एक्ट्रेस को बेहद सुकून मिल रहा है.
रतन की रोड ट्रिप आगे किस-किस जगह से होकर निकलेगी. ये तो उनके आने वाले व्लॉग्स में ही पता चलेगा.
वर्कफ्रंट पर, रतन पिछली बार संतोषी माता 2 में दिखी थीं. इसके बाद से वे ब्रेक पर हैं और खुद को एक्सपलोर कर रही हैं.
रतन संतोषी मां, महाभारत, राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी जैसे शोज में दिखी हैं. उन्होंने बिग बॉस 7 और स्वयंवर शो रतन का रिश्ता भी किया है.