सिर से उठा पिता का साया, डिप्रेशन-ऑटोइम्यून बीमारी से जूझ चुकीं रतन राजपूत का छलका दर्द

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

12 जुलाई 2023

'अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो' से पॉपुलैरिटी हासिल करने वालीं रतन राजपूत फिर से सुर्खियों में आ गई हैं. 

रतन का खुलासा

हाल ही में एक इंटरव्यू में रतन ने बताया कि उन्होंने एक्टिंग क्विट नहीं की है, वह बीमार थीं और उनके पिता गुजर गए थे, इसलिए ब्रेक लिया.

रतन ने कहा- एक्टिंग छोड़ी नहीं है. पिता की डेथ के बाद मैं डिप्रेशन में चली गई थी. उसके बाद एक फेज ऐसा आया जब मैं बहुत बीमार पड़ गई. 

"मुझे ऑटोइम्यून डिसऑर्डर की समस्या हुई थी जो काफी लंबे समय तक चली. काफी खतरनाक समस्या है ये."

"फिलहाल के लिए मैंने ब्रेक लिया था दिसंबर तक. मैं आपको कहीं नहीं दिखूंगी. दो-दो सब्जेक्ट्स से पंगा जो ले लिया है मैंने."

"मेरी जिंदगी से लाइट्स कैमरा एक्शन गायब हुई, क्योंकि ऑटोइम्यून बीमारी में मुझे आंख से जुड़ी समस्या हुई थी."

"मैं लाइट बिल्कुल नहीं फेस कर सकती थी. हालांकि, दिसंबर के बाद मैं कमबैक की प्लानिंग कर रही हूं."

"एक्टिंग मेरा पैशन है. उसे मैं कभी नहीं छोड़ सकती हूं. नए साल पर शायद कुछ अनाउंस करूं."

बता दें कि रतन यूट्यूब चैनल पर काफी एक्टिव रहती हैं. पर्सनल लाइफ की चीजें वहां शेयर करती नजर आती हैं.