रतन राजपूत इन दिनों इंडस्ट्री से दूर हैं. उनके पास कोई प्रोजेक्ट्स नहीं हैं. फिलहाल एक्ट्रेस व्लॉग वीडियोज बनाती हैं, और अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट करती हैं.
उन्हें लेकर कई दिनों से अफवाह चल रही थी कि अब वो इंडस्ट्री छोड़ चुकी हैं. लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं. आजतक से बातचीत में रतन पूरी बात का खुलासा किया.
रतन ने कहा- मैंने इंडस्ट्री छोड़ी नहीं है. इस साल तक मैंने ब्रेक लिया हुआ है, जो जल्द ही खत्म होने वाला है. मैंने इन पांच सालों में जो ना कहा है, वो बीमारी की वजह से था. मैं लाइट नहीं फेस कर सकती हूं.
रतन ने आगे बताया कि- मेरे पास अभी काम आया है, लेकिन मैंने दिसंबर तक खुद को वक्त दिया है. इसके बाद आया तो मैं करूंगी, नहीं तो मांग कर करूंगी. मुझे काम चाहिए. ये ब्रेक लग गया था, मैंने मांगा नहीं था.
इसके साथ ही रतन बोलीं- स्वयंवर शो करने के बाद मुझे कई डायरेक्टर्स ने कहा कि ये क्या कर दिया तुमने. अगर ये नहीं करती तो मैंने फिल्म प्लान की थी, उसमें कास्ट करता, लेकिन अब नहीं हो सकता.
मुझे समझ नहीं आता एक्ट्रेस के इतने अफेयर्स होते हैं, शादियां होती हैं, टूटती भी हैं. मैंने बस एक स्वयंवर कर दिया तो इतना हल्ला. आखिर ये कैसा दोगलापन है. बिग बॉस के लिए मेरे पास कई बार ऑफर आया, उसे मैंने रिलेशन के लिए किया था.
ये रिश्ता मेरा चैनल के साथ था. उस वक्त मैं थायरॉइड की बीमारी से जूझ रही थी. घर के अंदर जाने पर दवाएं भी बंद हो गईं. मेकर्स को लगा होगा बिना दवा मैं और परेशान हो जाउंगी.
लेकिन ऐसा नहीं था. मैं चुप रहने लगी. आज कितना बात करती हूं. उस वक्त बहुत बीमार थी. कलर्स चैनल ने मुझे बहुत कुछ दिया लेकिन मैं उन्हें नहीं दे सकी.
आज 3 साल बाद मैं अपनी बीमारी से लड़कर बिल्कुल ठीक हो गई हूं. साल 2024 से काम के लिए तैयार हूं. काम नहीं मिला तो मांगकर काम लेना चाहूंगी. लेकिन हां अब बस काम करना चाहती हूं. मुझे पर्दे पर वापसी करके बहुत खुशी होगी.
फिलहाल अपना वक्त काटने और सुकून के लिए एक्ट्रेस जगह-जगह घूमती हैं. गांव जाकर खेती-बाड़ी भी कर लेती हैं. उम्मीद है रतन जल्द ही पर्दे पर दिखाई देंगी. रिपोर्ट : ऋचा मिश्रा