लड़की से लड़का बनीं ये सोशल मीडिया स्टार, पर क्यों?
राजस्थान की रहने वाली रतन एक सोशल मीडिया स्टार हैं, जो इंस्टाग्राम और यूट्यूब दोनों पर ही काफी एक्टिव रहती हैं.
रतन की पॉपुलैरिटी से वाकिफ लोग आज भी उनके संघर्ष से अंजान हैं.
रतन चौहान का जन्म 1998 में राजस्थान के मांडवा में एक राजपूत फैमिली में हुआ था.
2018 की बात है. रतन ने एक दोस्त के फोन से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया ऐप पर पोस्ट कर दिया.
रतन का वीडियो वायरल हुआ और उन्हें इससे आगे भी वीडियो बनाने की हिम्मत मिली. पर उनकी फैमिली को ये मंजूर नहीं था.
रतन के पिता बीमार थे, उनकी नौकरी भी छूट गई थी. पिता के जाने के बाद छोटे भाई और मां की जिम्मेदारी उन पर आ गई थी.
रतन कहती हैं कि उन्होंने एक ऐसी फैमिली में जन्म लिया था, जहां लड़कियों का डांस और एक्टिंग करना अच्छा नहीं माना जाता था.
एक वक्त वो भी आया जब रतन की वजह से उनके परिवार को भला-बुरा सुनना पड़ा. इस दौरान उनके मन में सुसाइड का ख्याल भी आया.
कई चुनौतियों को पार रतन अब लड़की नहीं, बल्कि लड़का बनकर अपनी जिंदगी बिता रही हैं.