साउथ फिल्मों की हिट जोड़ी रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा के अफेयर की खबरें लंबे वक्त से हैं. पर अब उनके फैंस को झटका लग सकता है.
रश्मिका का हुआ ब्रेकअप!
रश्मिका ने एक क्रिप्टिक पोस्ट इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है. इसे देखने के बाद फैंस विजय संग उनके ब्रेकअप के कयास लगा रहे हैं.
ये एक मोटिवेशनल वीडियो है. जिसके अनुसार, कभी कभी बेहतरी के लिए चीजों का अलग होना जरूरी है. कभी-कभी ये असहज रास्ता आपको जिंदगी में सबसे खूबसूरत जगह लेकर जाता है.
''ये कठिन है, लेकिन आप तूफान का उद्देश्य तब तक नहीं समझ पाएंगे जब तक आप इससे हुई अच्छी चीजों को नहीं देख लेते. ''
''किसी के आपको छोड़कर जाने का मकसद आप तब तक नहीं समझेंगे जब तक अपनी जिंदगी का बेस्ट नहीं देखेंगे.''
दिल और रिश्ता टूटने वाला ये पोस्ट देख फैंस कंफ्यूज हो गए हैं. लोगों को एक्ट्रेस की चिंता सता रही है.
फैंस को लगता है रश्मिका और विजय का रिश्ता टूट गया है. अब सच क्या है इसपर दोनों का कोई रिएक्शन नहीं आया है.
विजय और रश्मिका ने आज तक अपने रिलेशन को कंफर्म नहीं किया है. दोनों सीक्रेटली वेकेशन पर भी जाते रहते हैं.
दोनों ने साथ में मूवी गीता गोविंदम और डियर कोमरेड में काम किया है. स्क्रीन पर उनकी जोड़ी धमाल मचाती है.
रिपोर्ट्स हैं साथ में काम करते-करते दोनों का प्यार परवान चढ़ा. दोनों जब भी साथ आते हैं, फैंस की भीड़ इकट्ठा हो जाती है.