8 Apr 2025
Credit: Instagram
पॉपुलर साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं. रश्मिका का नाम लंबे समय से एक्टर विजय देवरकोंडा के साथ जुड़ रहा है.
Credit: Credit name
रश्मिका और विजय ने ना तो कभी अपने रिश्ते को कंफर्म किया और ना ही इससे इनकार किया.
Credit: Credit name
रिलेशनशिप की चर्चा के बीच अब रश्मिका मंदाना ने अपने 29वें बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर की हैं.
Credit: Credit name
रश्मिका फोटोज में बीच पर चिल करती हुई दिखाई दे रही हैं. बीच पर सफेद रेत पर बैठी रश्मिका सनसेट एन्जॉय करती हुई नजर आईं. ब्लैक टैंक टॉप, नो मेकअप लुक में भी वो काफी स्टनिंग लगीं.
Credit: Credit name
रश्मिका मंदाना के बाद उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड और एक्टर विजय देवरकोंडा ने भी बीच से अपनी कुछ शानदार तस्वीरें शेयर कीं.
Credit: Credit name
विजय की फोटोज में भी सफेद रेत, सनसेट का खूबसूरत नजारा देखने को मिला. रूमर्ड कपल विजय और रश्मिका हुबहू एक जैसी लोकेशन पर चिल करते हुए दिखाई दिए.
Credit: Credit name
एक जैसी लोकेशन से दोनों की तस्वीरें सामने आने के बाद फैंस का मानना है कि रश्मिका और विजय देवरकोंडा एक साथ ही चोरी-छिपे रोमांटिक वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं.
Credit: Credit name
दोनों की तस्वीरों ने उनकी पोल खोल दी है. कपल ने भले ही खुद से अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया है, लेकिन दोनों की तस्वीरें वायरल होने के बाद उनके रिश्ते को कंफर्म माना जा रहा है.
Credit: Credit name
रश्मिका रूमर्ड बॉयफ्रेंड विजय से 6 साल छोटी हैं. रश्मिका को आखिरी बार सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' में देखा गया है.
Credit: Credit name