9 February 2023
सोर्स- योगेन शाह
10, 20 हजार नहीं, रश्मिका के इस सिम्पल टॉप की कीमत है इतने लाख
एयरपोर्ट पर दिखीं रश्मिका
रश्मिका मंदाना बॉलीवुड में 'गुडबाय' फिल्म से डेब्यू कर चुकी हैं और फैन्स पर अपना जादू भी बिखेर चुकी हैं.
सोर्स- योगेन शाह
एक्ट्रेस अब साउथ डीवा ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड में भी अपनी तगड़ी फैन फॉलोइंग रखती हैं.
सोर्स- योगेन शाह
हाल ही में एक्ट्रेस को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. यह बात अलग है कि वह जल्दी में थीं, लेकिन पैपराजी को वह पोज देने से नहीं चूंकी.
सोर्स- योगेन शाह
लुक की बात करें तो रश्मिका ने यह बहुत ही साधारण रखा था.
सोर्स- योगेन शाह
कहने के लिए साधारण था, पर आउटफिट की कीमत जानकर आपके होश उड़ने वाले हैं.
सोर्स- योगेन शाह
रश्मिका ने पेस्टल पिंक कलर का बोटनेक बॉडी फिटेड टॉप पहना था.
सोर्स- योगेन शाह
इसके साथ ब्लू रिप्ड जीन्स पहनी थी. ट्रांसपेरेंट शेड्स, ब्लैक बूट्स और ब्लैक लेदर बैग के साथ लुक कम्प्लीट किया था.
सोर्स- योगेन शाह
रश्मिका का यह सिम्पल सा दिखने वाला टॉप डॉल्ची एंड गब्बाना का था.
सोर्स- योगेन शाह
कीमत इस टॉप की थी दो लाख 4 हजार रुपये. इसपर कंधे से नीचे कमर तक और बाजू में हैंडनिटिंग थी.
सोर्स- योगेन शाह
चारो किनारों पर डोरी लटकी थी. और नेक वाइड था. पर रश्मिका ने इसे बड़े ही खास अंदाज के साथ कैरी किया.
सोर्स- योगेन शाह
अब फैन्स यह बात सोचकर हैरान हो रहे हैं कि इस टॉप में दो लाख रुपये का ऐसा क्या था. रंग फीका और कुछ डिजाइन भी नहीं.
सोर्स- योगेन शाह
ये भी देखें
'मैं मर जाऊं पर...', डिलीवरी के वक्त दर्द में थीं सुनीता, रो पड़े थे गोविंदा, बोलीं- उन्हें बेटा...
शादीशुदा कुमार सानू संग था अफेयर, 2 बार झेला तलाक का दर्द, कौन हैं कुनिका सदानंद?
अक्षय-संजय संग किया काम, नहीं चला जादू, 'बिग बॉस' लगाएगा नतालिया की नैया पार?
बिग बॉस से स्टार बनकर हुए गायब, आज शोबिज में नहीं ये सितारे, किसी ने छोड़ी दुनिया, कौन कहां है?