बर्फीली ठंड में पहनी साड़ी, स्किन पड़ी सफेद, ऐसे शूट हुआ एनिमल का रोमांटिक ट्रैक

1 फरवरी 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

फिल्म 'एनिमल' में नजर आईं एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इन दिनों चर्चा में हैं. रणबीर कपूर संग मनाली की बर्फीली वादियों में शूटिंग को लेकर एक्ट्रेस ने अपने इंटरव्यू में बात की है.

रश्मिका ने पहनी साड़ी

रश्मिका और रणबीर के किरदार को फिल्म में साड़ी और कुर्ता पहने बर्फीली वादियों में शादी करते देखा गया था. इस सीक्वेंस में ठंड से एक्ट्रेस की हालत खराब हो गई थी.

ठंड में रणबीर संग शूटिंग को लेकर रश्मिका ने कहा, 'सर (डायरेक्टर वांगा) चाहते थे कि देखकर ऐसा लगे कि दो बच्चे घर से भाग गए हैं और अजीब जगह पर शादी कर रहे हैं.'

उन्होंने आगे कहा, 'मैं इस बात से काफी खुश थी कि मैं अकेले ही तकलीफ में नहीं हूं, वो भी मेरे साथ हैं.' इसके साथ ही रश्मिका मंदाना ने बताया कि बर्फ में शूट करने में कई मुश्किलों का सामना उन्होंने किया था.

रश्मिका के मुताबिक, ठंड की वजह से उनकी स्किन सफेद पड़ गई थी. ऐसे में मेकअप आर्टिस्ट को और ज्यादा मेकअप लगाना पड़ा था. वहीं हेयरस्टाइलिस्ट का काम भी मुश्किल हो गया था.

एक्ट्रेस ने कहा कि स्टाइलिंग के बावजूद उनके बाल फ्लैट हो जा रहे थे. इसकी वजह से उन्हें बार-बार कर्ल करना पड़ रहा था. मनचाहा हेयरस्टाइल पाने में इतना वक्त लग रहा था कि दोनों स्टार्स बार-बार अपनी जैकेट में घुस रहे थे.

फिल्म 'एनिमल' ने बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कमाई की थी. ये साल 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म साबित हुई. अब रश्मिका, फिल्म 'पुष्पा: द रूल' में दिखेंगी.