रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' में नजर आने को तैयार साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना चर्चा में हैं. अक्सर ही उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरें आती हैं.
खबर है कि रश्मिका, साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा को डेट कर रही हैं. दोनों को अक्सर साथ देखा जाता था, लेकिन उन्होंने कभी अपने रिश्ते को कन्फर्म नहीं किया.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक समय पर कन्नड़ एक्टर रक्षित शेट्टी संग रश्मिका का रिश्ता था. इतना ही नहीं, साल 2017 में दोनों ने सगाई भी की थी.
हालांकि दोनों 2018 में अलग हो गए और उनकी सगाई टूट गई थी. अब रक्षित शेट्टी ने एक्स रश्मिका के बारे में बात की है. उन्होंने बताया कि आज दोनों का रिश्ता कैसा है.
रक्षित ने बताया कि वो अभी भी रश्मिका के टच में हैं. इसके साथ ही एक्टर ने एक्स मंगेतर की तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि रश्मिका बड़ा सपना लेकर इंडस्ट्री में आई थीं.
रक्षित ने कहा, 'हां, रश्मिका और मैं अभी भी टच में हैं. वो सिनेमा की दुनिया में बड़ा सपना लेकर आई थीं. उसी हिसाब से वो उस सपने की तरफ आगे बढ़ रही हैं.'
एक्टर ने आगे कहा, 'उनके अंदर कुछ कर दिखाने का जज्बा है. हमें उनकी अचीवमेंट के लिए उनकी पीठ थपथपानी चाहिए.' रक्षित की इस बात से फैंस काफी खुश हो गए हैं.
रक्षित से सगाई टूटने के बारे में रश्मिका ने बात की थी. उन्होंने कहा था कि कम्पैटिबिलिटी इश्यू के चलते दोनों ने अपनी सगाई तोड़ी है.
जल्द रश्मिका मंदाना को रणबीर कपूर के साथ फिल्म 'एनिमल' में देखा जाने वाला है. ये फिल्म पिता-बेटे के टॉक्सिक रिश्ते को दिखाएगी. 1 दिसंबर को 'एनिमल' रिलीज हो रही है.