20 March, 2022

'पुष्पा' की श्रीवल्ली की इन तस्वीरों के दीवाने फैन्स!

फिल्म 'पुष्पा: द राइज' की अपार सफलता ने ना केवल बॉक्स ऑफिस को मालामाल किया बल्कि श्रीवल्ली की किस्मत भी खोल दी.

Pic credit: rashmika_mandanna

इस फिल्म में श्रीवल्ली का रोल रश्मिका मंदाना ने निभाया है.

Pic credit: rashmika_mandanna


फिल्म में श्रीवल्ली काफी सीधी सादी लगी हैं लेकिन उनका रियल लाइफ में स्टाइल काफी जबरदस्त है. 

Pic credit: rashmika_mandanna

साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सबसे हिट हीरोइनों की लिस्ट में शुमार रश्मिका मंदाना 'नेशनल क्रश' बन चुकी हैं. 

Pic credit: rashmika_mandanna

लोग रश्मिका मंदाना की एक झलक देख दीवाने हो जाते हैं. 

Pic credit: rashmika_mandanna

प्यारी सी स्माइल और खूबसूरती से वो अपने फैंस के दिलों पर राज करती हैं.

Pic credit: rashmika_mandanna

रश्मिका भी अपने फैंस का खूब ध्यान रखती हैं और अपनी क्यूट एंड ग्लैमरस फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं.

Pic credit: rashmika_mandanna

इस तस्वीर में रश्मिका नीली साड़ी पहन अपनी अदाओं से कहर ढा रही हैं. 

Pic credit: rashmika_mandanna

रश्मिका के इंस्टाग्राम पर 29.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं. जो उनके पोस्ट्स पर लाइक और कमेंट्स करते रहते हैं. 

Pic credit: rashmika_mandanna

रश्मिका बहुत जल्द फिल्म 'मिशन मजनू' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली हैं. इस फिल्म में एक्ट्रेस सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आएंगी. 

Pic credit: rashmika_mandanna
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More