'बॉयफ्रेंड' विजय से क्या चुराना चाहेंगी रश्मिका? सवाल सुन शरमाईं, बोलीं- सब कुछ...

16 June 2025

Credit: Instagram

रूमर्ड कपल रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा के रिलेशनशिप में होने की अटकलें हैं. दोनों ने अपने अफेयर को सीक्रेट रखा हुआ है.

विजय के लिए क्या बोलीं रश्मिका

लेकिन जब भी उनसे एक-दूजे को लेकर सवाल होता है, वो ब्लश करने लगते हैं. लेकिन सीक्रेट वेकेशन की फोटोज उनकी पोल खोल देती है.

कुबेरा के प्री-रिलीज इवेंट में एक बार फिर रश्मिका ने ऐसा कुछ कह दिया है, जिससे विजय संग उनके अफेयर की खबरों को हवा मिली है.

इवेंट में एक्ट्रेस से पूछा गया कि वो अपने को-स्टार्स के कौन से गुणों को चुराना चाहेंगी? रश्मिका ने सबका ईमानदारी से जवाब दिया.

नागार्जुन, धनुष, अल्लू अर्जुन का नाम लिया गया. रश्मिका ने कहा कि वो अल्लू का स्वैग चुराना चाहेंगी. धनुष से म्यूजिक, एक्टिंग, कंपोजिशन.

अंत में विजय देवरकोंडा का नाम आया. जिसे सुनकर वो शरमाने लगीं. धीरे से मुस्कुराते हुए एक्ट्रेस ने कहा- सब कुछ, सब कुछ ले लो.

रश्मिका का जवाब सुनकर वहां मौजूद फैंस उन्हें चियरअप करने लगे. कुछ सीटियां बजा रहे थे. दोनों के बॉन्ड पर तालियां बजाने लगे.

वर्कफ्रंट पर रश्मिका इन दिनों फिल्म थामा की शूटिंग कर रही हैं. इसमें वो आयुष्मान खुराना संग दिखेंगी. ये मूवी दिवाली 2025 को रिलीज होगी.