'श्रीवल्ली' फेम रश्मिका मंदाना का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है.
रश्मिका को क्यों आया गुस्सा?
इस वीडियो में एक्ट्रेस अपने आसपास मौजूद कास्ट और क्रू मेंबर्स को पीछे करती नजर आ रही हैं. थोड़े गुस्से में भी लग रही हैं.
एक्ट्रेस कह रही हैं कि टैलेंट की कोई वैल्यू नहीं है. मैं वहां काम करूंगी, जहां टैलेंट की वैल्यू होगी.
यह कहकर वह कुर्सी से उठती हैं और ब्लू जैकेट पहनकर रूम से बाहर चली जाती हैं.
एक्ट्रेस का जो वीडियो शूट कर रहा होता है, उसके पास खड़ा एक शख्स उसे वीडियो बंद करने के लिए कहता भी सुनाई दे रहा है.
दरअसल, रश्मिका ने एंग्री अंदाज में शूट किया है. स्क्रिप्ट की रिक्वायरमेंट थी, इसलिए उन्हें इस अंदाज में देखा गया.
पर वीडियो देखकर फैन्स थोड़े चिंतित हो गए हैं. उनका कहना है कि पहली बार उन्होंने अपनी 'श्रीवल्ली' को इतने गुस्से में देखा है.
कुछ का कहना है कि शायद कोई रियलिटी शो शुरू हो रहा है, जिसमें रश्मिका देश के कोने-कोने से टैलेंट ढूंढती नजर आएंगी.
पर अब तक यह क्लियर नहीं हुआ है कि आखिर यह शूट रश्मिका ने किया किसके लिए है.