18 Aug 2025
Photo: X @Rashmika Mandanna fanclub
विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना के रिलेशनशिप की अटकलें काफी समय से है. लगता है अब उन्होंने रिश्ता कंफर्म करने का फैसला किया है.
Photo: Instagram @rashmika_mandanna
तभी तो दोनों पब्लिकली एक इवेंट में नजर आए. वो भी एक दूसरे का हाथ थामे. रश्मिका-विजय की केमिस्ट्री देख फैंस खुश हो गए हैं.
Photo: Instagram @rashmika_mandanna
रविवार को न्यूयॉर्क सिटी में 43वें इंडिया डे परेड में दोनों स्टार्स साथ आए. दोनों इंडियन लुक में दिखे. उन्होंने एक दूसरे का हाथ थामा हुआ था.
Photo: X @PTI_News
रश्मिका और विजय मैनहैट्टन स्ट्रीट पर बस में सवार थे. फैंस से दोनों मिल रहे थे. हाथ वेव कर दोनों वहां खड़े लोगों को ग्रीट कर रहे थे.
Photo: X @Rashmika Mandanna fanclub
इस दौरान भीड़ उन्हें देखकर हूटिंग करने लगी. विजय आइवरी शेरवानी में हैंडसम लगे. वहीं रश्मिका शिमरी रेड साड़ी में गॉर्जियस नजर आईं.
Photo: X @Rashmika Mandanna fanclub
नेशनल क्रश रश्मिका को उनके लव ऑफ लाइफ विजय संग देखकर फैंस का मानो दिन बन गया है. दोनों साथ में कभी चिटचैट करते तो कभी हंसते-मुस्कुराते नजर आए.
Photo: X @Rashmika Mandanna fanclub
फैंस का मानना है विजय-रश्मिका ने अपने रिश्ते को इनडायरेक्टली साथ आकर कंफर्म कर दिया है. दोनों की उम्र में 7 साल का फासला है.
Photo: X @Rashmika Mandanna fanclub
प्रोफेशनल फ्रंट पर विजय की पिछली रिलीज मूवी किंगडम थी. वहीं रश्मिका कुबेरा में नजर आई थीं. दोनों ही फिल्में एवरेज साबित हुईं.
Photo: Instagram @rashmika_mandanna