12 July 2025
Credit: Instagram @rashmika_mandanna
नेशनल क्रश कही जाने वालीं एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इन दिनों अपने एक बयान के कारण सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ट्रोल हो रही हैं. वो अपनी फिल्म 'एनिमल' से जुड़ी एक बात कह गईं.
Credit: Instagram @rashmika_mandanna
रश्मिका का कहना है कि उन्हें 'एनिमल' फिल्म में रणबीर कपूर के किरदार जैसे लड़के को रियल लाइफ में डेट करने से कोई तकलीफ नहीं है. उनका मानना है कि प्यार सबकुछ बदल देता है.
Credit: Instagram @rashmika_mandanna
रश्मिका से जब एक इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या वो 'एनिमल' में रणबीर के किरदार जैसे लड़के को डेट करना चाहेंगी? तो उन्होंने कहा, 'मैं सचमुच मानती हूं अगर आप किसी से प्यार करते हैं और कोई आपसे प्यार करता है, तो बदलाव जरूर आएगा.'
Credit: Instagram @rashmika_mandanna
'मैंने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि उदाहरण के लिए जब आप अपने पार्टनर या अपने से छोटी उम्र के इंसान के साथ बड़े होते हैं तब आपकी पर्सनालिटी में बदलाव आ रहे हैं. आप ये पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि सामने वाले को क्या पसंद और ना पसंद है.'
Credit: Instagram @rashmika_mandanna
रश्मिका ने आगे कहा है कि एक पार्टनर अगर 10 साल पहले अलग बर्ताव का होगा, तो उसमें एक वक्त तक और बदलाव आएंगे. हालांकि एक्ट्रेस का मानना है कि ये चमत्कार सिर्फ कुछ कपल्स के साथ होता है.
Credit: Instagram @rashmika_mandanna
सोशल मीडिया पर फैंस को रश्मिका की ये बातें पसंद नहीं आई हैं. रेडिट पर एक्ट्रेस के खिलाफ काफी कुछ लिखा गया. एक यूजर ने लिखा, 'ये किस दुनिया में जी रही हैं? ये ऐसे बयान कैसे दे सकती हैं?'
Credit: Instagram @rashmika_mandanna
वहीं कुछ यूजर्स ने लिखा कि रश्मिका जब फिल्म में रणबीर के किरदार को नहीं सुधार पाईं, तो वो कैसे रियल लाइफ में ऐसे लड़के को सुधार सकती हैं जो अपने आप को एल्फा मेल समझता हो.
Credit: Instagram @rashmika_mandanna
बता दें, फिल्म 'एनिमल' को लेकर काफी विवाद खड़ा हुआ था. फिल्म में जिस तरह से रणबीर के किरदार को औरतों के साथ बर्ताव करता दिखाया था, वो देखकर कई लोग नाराज हुए थे. डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा पर भी काफी सवाल उठाए गए थे.
Credit: Instagram @rashmika_mandanna