17 अप्रैल 2023 फोटो सोर्स: योगेन शाह

ट्रेडिशनल लुक में नजर आईं रश्मि देसाई, इफ्तार पार्टी में की मस्ती, फैंस बोले- उफ्फ

इफ्तार पार्टी में रश्मि

बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी से रश्मि देसाई के लुक को काफी पसंद किया जा रहा है. यहां रश्मि पिंक कलर के ट्रेडिशनल आउटफिट को पहने पहुंची थीं.

रश्मि देसाई को जहां डिजाइनर अनारकली सूट-सलवार पहने देखा गया. नेचुरल मेकअप और बालों को बांधे वो बेहद प्यारी लग रही थीं.

दूसरे स्टार्स की तरह पार्टी के रेड कारपेट पर रश्मि ने भी पैपराजी के लिए पोज किए. उनके चेहरे पर बड़ी-सी स्माइल थी, जो किसी का भी दिन बना सकती है. 

रश्मि देसाई का ये लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वो ट्विटर पर ट्रेंड भी कर रही हैं. फैंस उन्हें इस अंदाज में देख अपना दिल हार बैठे हैं.

रश्मि की स्वीट स्माइल और पैपराजी के कैमरा संग उनकी मस्ती को काफी पसंद किया जा रहा है. फैंस एक्ट्रेस की तारीफ करते नहीं थक रहे.

यूजर्स उन्हें क्यूट और प्यारी बता रहे हैं. कई का कहना है कि रश्मि से बेहतर कोई नहीं है. वैसे इस पार्टी में रश्मि देसाई को एक्ट्रेस अदा खान संग चिल करते भी देखा गया.

इस पार्टी में उनके नाम विवाद भी जुड़ गया. एक वीडियो में रश्मि को एक्ट्रेस शहनाज गिल की एंट्री पर उनसे दूर जाते देखा जा सकता है. इससे माना जा रहा है कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं है.

रश्मि देसाई और शहनाज गिल को साथ में बिग बॉस 13 में देखा गया था. यहां दोनों एक्ट्रेसेज के बीच काफी लड़ाइयां हुई थीं. लगता है आज भी दोनों के बीच ठनी हुई है.