26 Apr 2024
Credit: Instagram
रश्मि देसाई TV की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं और उन्हें किसी परिचय की जरुरत नहीं है. रश्मि भले ही काफी समय से पर्दे से दूर हैं, लेकिन उन्हें अकसर इवेंट्स में स्पॉट किया जाता है.
23 अप्रैल को एक्ट्रेस अपनी दोस्त आरती सिंह के संगीत फंक्शन में पहुंचीं. संगीत फंक्शन में रश्मि शिमरी पिंक लहंगे में नजर आईं. लहंगे संग उन्होंने रिवीलिंग ब्लाउज और मैचिंग दुपट्टा कैरी किया.
पिंक लहंगे रश्मि बेहद खूबसूरत लगीं, लेकिन कई लोगों ने उन्हें बॉडीशेम किया. यूजर्स ने कहा कि कितनी मोटी हो गई है. खुद का वजन संभाल लो, लहंगा क्या ही संभालोगी.
हिंदुस्तान टाइम्स को दिये इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने हेटर्स को जवाब दिया है. उन्होंने कहा- मेरे लिये मेरी अपीरियंस से ज्यादा आरती का फंक्शन जरूरी थी.
'लोगों को इस बात का एहसास नहीं होता कि आप किस मुश्किल से गुजर रहे हैं. मैं पिछले कुछ महीनों से बीमार चल रही हूं.'
'मैं कैसी दिख रही थी और कैसी नहीं, मुझे इसके लिये किसी के वेलिडेशन की जरुरत नहीं है. इस चीज में या तो आप दूसरों की सुनें या फिर वो करें, जो आप करना चाहते हैं.'
'मैं अपने दिल की सुनती हूं.' आगे उन्होंने कहा- मैं हर वक्त जवान नहीं दिख सकती. इंडस्ट्री में रहने के लिये डेडिकेशन चाहिये. हमेशा 21 या 22 साल की नहीं दिख सकती हूं.
'मेरी जर्नी खूबसूरत रही है, लेकिन कई लोगों के लिये सच स्वीकारना मुश्किल होता है. अब मुझे निगेटिविटी से फर्क नहीं पड़ता है. कुछ सालों में मैं बहुत स्ट्रांग हो चुकी हूं.'
'मैं गोल्डन स्पून के साथ पैदा नहीं हुई हूं. मैं आज जो भी हूं खुद की मेहनत की बदौलत हूं. ट्रोलिंग हर दिन बदलती है. आज मेरे कपड़ों पर बोला गया है. उससे पहले मेरे कैरेक्टर पर बात हो रही थी.'
'किसी ना किसी वजह से ट्रोल करते रहते हैं. आप इन पर कितना ध्यान देंगे.' बता दें रश्मि देसाई को उतरन, दिल से दिल तक और बिग बॉस 13 जैसे शोज के लिये जाना जाता है.