पैपराजी ने सिंगर की बनाई गंदी वीडियो, देखकर भड़कीं रश्मि, बोलीं- क्या दिखाना...

8 जुलाई 2025

फोटो सोर्स: @imrashamidesai/इंस्टाग्राम

बॉलीवुड की जानी मानी सिंगर नेहा भसीन अक्सर अपने लुक्स के चलते चर्चा में रहती हैं. अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

नेहा भसीन का वीडियो वायरल

फोटो सोर्स: @nehabhasin4u/इंस्टाग्राम

हाल ही में एक्ट्रेस गौहर खान ने पैपराजी पर सवाल उठाते हुए उनके एक्ट्रेसेज के अजीब और गंदे फोटो और वीडियो लेने पर उन्हें लताड़ लगाई थी. हालांकि इसका कोई असर किसी पर नहीं हुआ.

फोटो सोर्स: @nehabhasin4u/इंस्टाग्राम

नेहा भसीन को वर्कआउट के लिए जाते देखा गया. यहां उन्होंने लेवेंडर कलर का आउटफिट पहना हुआ था. ऐसे में पैपराजी ने उनके पीछे चलते हुए उनका वीडियो बनाया.

फोटो सोर्स: @nehabhasin4u/इंस्टाग्राम

इस वीडियो में नेहा भसीन पैपराजी के फोटोग्राफर्स से कह रही हैं कि वो गंदी-गंदी फोटोज खींचते हैं, जिसपर सभी हंस रहे हैं. अब इस वीडियो पर रश्मि देसाई ने गुस्सा जताया है.

फोटो सोर्स: @nehabhasin4u/इंस्टाग्राम

अपनी इंस्टा स्टोरी पर नेहा का वीडियो शेयर करते हुए रश्मि देसाई ने पैपराजी को लताड़ा. उन्होंने लिखा- 'ये क्या है? वो बहुत सीनियर हैं और उन्होंने जितना काम किया हुआ है आप सोच भी नहीं सकते.'

फोटो सोर्स: @imrashamidesai/इंस्टाग्राम

'ये सही में अपमान की बात है और सही मानिए कि ये बिल्कुल फनी नहीं है. उनके कहने के बावजूद आप ऐसे बर्ताव कर रहे हैं. यही दिखाता है कि आपको किसी की इज्जत नहीं है. और जानबूझकर ये म्यूजिक डाला है. क्या दिखाना चाह रहे हो?'

फोटो सोर्स: @nehabhasin4u/इंस्टाग्राम

इससे पहले एक्ट्रेस प्रज्ञा जायसवाल को जायेद खान की पार्टी में जाते देखा गया था. यहां पैपराजी ने उनके साथ खराब बर्ताव किया, जिसपर गौहर खान भड़की थीं. उन्होंने कहा था कि ये ईव टीजिंग को बढ़ावा देने वाला व्यवहार है. 

फोटो सोर्स: @jaiswalpragya/इंस्टाग्राम

नेहा भसीन के वीडियो पर कई यूजर्स ने भी कमेंट किए हैं. एक ने लिखा, 'ये पैपराजी का भद्दा व्यवहार है.' दूसरे ने लिखा, 'कैमरामैन को समझना चाहिए कि कैसे शॉट्स लेने चाहिए.'

फोटो सोर्स: @nehabhasin4u/इंस्टाग्राम