28 June 2025
Credit: Rashami Desai
शेफाली जरीवाला के जाने से हर कोई सदमे में है. खासकर एक्ट्रेस की मम्मी का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है. वो बेहोश हो रही हैं. बहन अंतिम संस्कार की तैयारी में जुटी नजर आ रही हैं.
सोशल मीडिया पर पति पराग त्यागी के भी तमाम वीडियोज सामने आ रहे हैं. वो कूपर अस्पताल में शेफाली का पोस्टमॉर्टम करवाकर डेड बॉडी को घर लेकर जाने की तैयारी में जुटे हैं.
पैप्स अस्पताल, शेफाली के घर, हर जगह हैं. वो कैमरे में हर सेलेब के मोमेंट को कैद कर रहे हैं. कुछ सेलेब्स पैप्स पर गुस्सा होते भी नजर आ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया था, जिसमें पराग, अपने पेट डॉग और शेफाली के फोटोफ्रेम को हाथ में लेकर बिल्डिंग के अंदर जाते नजर आए थे.
ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसपर रश्मि देसाई का गुस्सा फूटा है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा- अरे भैया, जज मत करो, बल्कि इसकी जगह काइंडनेस दिखाओ.
सिम्बा उसके लिए पेट डॉग से ज्यादा था. वो उसका बेटा था. शेफाली के जाने से दिल में एक खालीपन रह गया है. मैं मीडिया से रिक्वेस्ट करती हूं कि परिवार को अभी के लिए अकेला छोड़ दो.
उनके लिए ये बहुत मुश्किल घड़ी है. वो खुद को संभाल नहीं पा रहे हैं. उनकी प्राइवेसी को भंग करने की कोशिश मत करो. समझो, ये सेंसेशन्लिज्म नहीं है.