30 June 2025
Credit: Instagram
एक्ट्रेस रश्मि देसाई दर्द में हैं. उन्होंने इंस्टा पर अपना इमोशनल वीडियो शेयर किया है. इसे देख फैंस को उनकी चिंता सताने लगी है.
रश्मि बताती हैं वो हेल्थ इश्यूज से जूझ रही हैं. पिछले 1 हफ्ते से अच्छा फील नहीं कर रही हैं. लोगों की जजमेंट से भी वो परेशान हैं.
एक्ट्रेस ने कहा- दुर्भाग्य है कि पिछले 1 हफ्ते से मैं कई चीजों से गुजर रही हूं. पता नहीं मैं ऐसा क्यों कर रही हूं लेकिन मैंने सोचा आपसे दिल की बात करूं.
मेरे हेल्थ इश्यूज भी हैं. लेकिन इतनी दुर्घटनाएं भी हो रही हैं. सवाल पैदा करने जैसे हालात हो रखे हैं. मैं बिना किसी वजह के जजमेंट झेल रही हूं.
पता नहीं क्यों ऐसा हो रहा है. मैं खुद से सवाल पूछ रही हूं क्यों मेरे आसपास के लोग मुश्किलों से जूझ रहे हैं. इसके बारे में मुझे क्यों पता नहीं है.
क्या आप भी ऐसा कुछ फेज कर रहे हैं, जहां जिन्हें आप जानते हो, या जो लोग आपके करीब हैं, वो किसी दर्द से गुजर रहे हैं, और आपको मालूम भी नहीं है. क्योंकि आप अपने स्ट्रगल से जूझ रहे हो.
रश्मि का ये पोस्ट देख फैंस टेंशन में आ गए हैं. यूजर्स का मानना है दोस्त शेफाली जरीवाला की मौत का एक्ट्रेस पर गहरा असर पड़ा है.
रश्मि अपनी दोस्त शेफाली के अंतिम संस्कार में शामिल हुई थीं. शेफाली को खोने का दर्द उनके चेहरे पर साथ दिखा था. वो रोती हुई भी नजर आई थीं.
वर्कफ्रंट पर, रश्मि टीवी के अलावा वेब शोज भी कर रही हैं. वो बिग बॉस 13, नागिन 4 में दिखी हैं. म्यूजिक वीडियो, ब्रांड एंडोर्समेंट और फैशन इवेंट्स में वो अक्सर नजर आती हैं.