17 April 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

शहनाज को सामने से आता देख रश्मि ने किया इग्नोर, यूजर्स बोले- इसे कहते हैं जलन

रश्मि ने किया शहनाज को इग्नोर

बाबा सिद्दीकी ने 16 अप्रैल को इफ्तारी पार्टी रखी. यहां कई सेलेब्स आए. जमकर पार्टी की और वापस लौटे. 

इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है. 

जहां रश्मि देसाई के सामने अचानक से शहनाज गिल एंट्री ले रही हैं.

और रेश्मि देसाई, तुरंत अपने फोन में कुछ करते हुए वहां से निकल जाती हैं.

वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि किस तरह रश्मि ने शहनाज को इग्नोर किया. 

शहनाज सभी को हेलो बोल रही थीं, पर रश्मि देसाई के नखरे देख यूजर्स इस समय गुस्से में हैं.

कॉमेंट में लोगों ने लिखा कि रश्मि को न जाने किस बात का घमंड है, शहनाज को इग्नोर कर दिया.

कुछ लोगों ने लिखा- रश्मि को शायद शहनाज से जलन है, तभी इतराते हुए अपने फोन में कुछ करने लगीं और वहां से चली गईं.

जो भी कहो, रश्मि और शहनाज, दोनों ने एक-दूसरे को इग्नोर किया हो, पर दोनों लग काफी खूबसूरत रही थीं.