12th August 2021 Pic Credit: imrashamidesai By: Ayushi Tyagi

रश्मि देसाई का ग्लैमरस अंदाज



छोटे पर्दे की फेमस एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने हाल ही में ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की हैं. 




रश्मि ने ट्रांसपेरेंट गाउन के साथ न्यूड मेकअप और स्मोकी आईज से खुद को सिजलिंग लुक दिया है. 





पहले भी रश्मि अपनी ग्लैमरस तस्वीरों से फैंस के बीच खलबली पैदा कर चुकी हैं.






रश्मि देसाई टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. उन्हें एकता कपूर के शो नागिन 4 में भी देखा गया था.





रश्मि देसाई बिग बॉस 13 में थर्ड रनरअप थीं. अब उनका नया म्यूजिक वीडियो  रिलीज होने जा रहा है.






रश्मि ने हाल ही में डिजिटल डेब्यू किया है.  वह उल्लू ऐप के शो तंदूर में नजर आई हैं. 







‘तंदूर’ में तनुज विरवानी और रश्मि देसाई की एक्टिंग दर्शकों को काफी पसंद आई. 







रश्मि ने कॉमेडी सर्कस, क्राइम पेट्रोल, खतरों के खिलाड़ी, इश्क का रंग सफेद जैसे शोज में भी काम किया है. 

मनोरंजन  की खबरों के लिए यहां क्लिक करें