रियल लाइफ में ग्लैमरस हैं रश्मि देसाई
Photo Credit- imrashamidesai Instagram
टीवी की पॉपुलर बहू रश्मि देसाई रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस हैं. सोशल मीडिया अकाउंट इस बात का सबूत है.
ब्लू, व्हाइट और हल्के ऑरेंज प्लाजो और शर्ट में रश्मि का लुक एकदम अलग नजर आ रहा है.
ऑलिव जंप सूट के साथ रश्मि ने ब्लैक कलर की लॉन्ग जैकेट कैरी की है.
डीप नेक येलो शिफॉन ड्रेस में रश्मि देसाई का फोटोशूट वायरल हो रहा है.
ब्लैक हिप्स्टर और ब्रा के साथ रश्मि ने शियर टॉप कैरी किया है जो उनके लुक में चार चांद लगा रहा है.
रश्मि देसाई अपने फैन्स को ग्लैमर की दुनिया से अलग कुछ मसाला देती हैं.
रश्मि देसाई ने लाइट पर्पल कलर की चोली पहनी हुई हैं और थाई हाई स्लिट स्कर्ट कैरी की है.
रश्मि का फेवरेट कलर पर्पल नजर आता है. स्पेगेटी चोली के साथ फिश कट स्कर्ट कैरी की है. दुपट्टा नहीं लिया है.
ब्लू ड्रेप साड़ी के साथ रश्मि ने लुक में वेस्टर्न तड़का लगाया है. बालों को बांधा हुआ है और मकेअप न्यूड किया है.
रश्मि देसाई पिछले साल 'बिग बॉस 13' में नजर आई थीं. अरहान खान संग इनका रिलेशनशिप काफी सुर्खियों में रहा था.
एंटरटेनमेंट की खबरें पढ़ें यहां
ये भी देखें
पापा सैफ संग गिटार बजाते दिखे तैमूर, बाप-बेटे ने दी रॉकिंग परफॉर्मेंस, गदगद हुईं करीना
जब कैमरा ऑन होते ही मर्यादा भूला हीरो, रेखा को बिना बताए किया Kiss, गुस्साईं एक्ट्रेस...
सीनियर एक्टर्स ने उड़ाया मजाक, वैनिटी वैन में छुपकर रोती थी एक्ट्रेस, बोली- बहुत दिल दुखा...
कान्स में उर्वशी का Oops मोमेंट, फटी ड्रेस में रेड कारपेट पर चलीं, यूजर्स बोले- पब्लिसिटी स्टंट