काम को तरसी, पैसों की किल्लत झेली, एक्ट्रेस का छलका दर्द, बोली- नंगे पैर मैं...

16 Mar 2025

Credit: Rashami Desai

टीवी की दुनिया में रश्मि देसाई का करियर काफी अच्छा रहा है, लेकिन इनकी जिंदगी में भी एक वक्त ऐसा आया, जब इनके पास न तो काम था. न ही पैसे थे.

रश्मि का छलका दर्द

सना खान के व्लॉग में अपनी मुश्किल दौर को याद करते हुए रश्मि ने कहा- मैंने भगवान में भरोसा किया और उसके बाद मैंने चमत्कार होते देखे.

"मेरी जिंदगी में एक वक्त ऐसा आया, जब मेरे पास कुछ नहीं था. मैं हर चीज से हार चुकी थी. मैं सोचती थी कि मुझे या तो सब खत्म कर देना है या फिर बदलाव करने हैं."

"बिना चप्पल मैं जम्मू के लिए निकली. दो जोड़ी कपड़ों में वैष्णो देवी पहुंची. मुझे पता था कि माता रानी मुझे बचा लेंगी. मेरा चेहरा एकदम मुर्झा चुका था."

"पर जब मैं दर्शन करके वापस आई तो मेरे चेहरे पर अलग ग्लो था. मेरे अंदर अलग आत्मविश्वास था. और मन में ये था कि मैं सबकुछ कर सकती हूं."

"हालांकि, मेरे अंदर आज भी थोड़े ट्रस्ट इशूज हैं. धीरे-धीरे समय के साथ मैं इससे निकलने की कोशिश कर रही हूं. समय लगेगा लेकिन मैं इसपर भी जीत हासिल कर पाऊंगी."