15 JAN 2025
Credit: Instagram
मां रवीना टंडन की तरह बेटी राशा थडानी भी 19 की उम्र में आजाद फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करने को तैयार है. उनकी खूब चर्चा हो रही है.
राशा फिल्म प्रमोशन्स के दौरान अपने हर लुक से धमाल मचा रही हैं. लेकिन सभी लुक्स में एक चीज कॉमन थी, वो है उनके हाथ में बंधे खूब सारे काले धागे, जिसे कई लोगों ने नोटिस किया.
राशा ने बताया कि वो काले धागे आखिर उन्होंने अपनी कलाई में क्यों बांधे हुए हैं और उनकी लाइफ में इनका क्या खास महत्व है.
राशा बोलीं- इसमें का हर एक धागा 12 ज्योतिर्लिंगों में से 11 को दर्शाता है. जहां जहां मैं अब तक गई हूं. मैंने हर जगह का एक धागा बांधा हुआ है.
केदारनाथ, सोमनाथ, रामेश्वरम... इसमें से एक बद्रीनाथ धाम का भी है, हालांकि वो ज्योतिर्लिंग नहीं है. मैं आखिरी बार काशी विश्वनाथ गई थी.
मैं अब तक 11 ज्योतिर्लिंग जा चुकी हूं, अब बस एक नागेश्वर बाकी है, जो कि मैं उम्मीद करती हूं कि इस साल जा पाऊंगी. मैं शिव जी की बहुत बड़ी भक्त हूं. मुझे वो बहुत पसंद हैं.
इसी के साथ राशा ने आगे बताया कि आजद के ट्रेलर पर मां रवीना का कैसा रिएक्शन था?
राशा ने आगे कहा- वो जाहिर है कि बहुत एक्साइटेड हैं, हमेशा मेरे साथ हैं. लेकिन कभी उन्होंने कोई कॉम्पिलिमेंट नहीं दिया और ना ही कहा कि वो बहुत प्राउड फील करती हैं.
लेकिन वो इसलिए नहीं बोल रहीं कि जब तक उन्हें फील ना हो हमने कुछ अचीव कर लिया है अपनी लाइफ में. वो बस हमें बेहतर करने के लिए कहती रहती हैं.