16 अप्रैल 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी बॉलीवुड की फेमस स्टार किड से यंग एक्ट्रेस बन गई हैं. अब उन्होंने बताया है कि फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री से पहले उन्हें क्या वॉर्निंग मिली थी.
बीबीसी एशियन नेटवर्क के बारे में बात करते हुए राशा ने बताया कि उन्हें मां रवीना ने इंडस्ट्री के हिसाब से तैयार किया था. साथ ही एक्ट्रेस को चीजों को लेकर आगाह भी किया गया था.
राशा ने कहा, 'जब मैंने पहली बार एक फिल्म की शूटिंग शुरू की थी लोग मुझे वॉर्निंग देते थे. वो कहते थे कि मैं शेर की गुफा में घुस रही हूं.'
'लेकिन तब मैं इस बारे में सोचती भी नहीं थी. मुझे सेट पर क्या हो रहा है, उसके अलावा कुछ पता ही नहीं था. मेरा फोकस आधा यहां और आधा स्कूल पर था. मैं यहां से वहां आ जा रही थी.'
'मैंने आलोचना मिलने और किसी और चीज जितनी दूर सोचा ही नहीं. जाहिर है मुझे पहले से आगाह किया गया था कि सभी तुम्हें पसंद नहीं करेंगे और ये ठीक है. उस वक्त इस बात से मुझे डर नहीं लगा था.'
राशा ने ये भी बताया कि उनकी मां रवीना ने उन्हें किरदार और पर्सनैलिटी बनाने की सीख दी थी, लेकिन कभी एक्टिंग नहीं सिखाई. मां से उन्हें कैमरा के सामने काम करने के लिए टिप्स भी मिली हैं.
राशा थडानी ने ये भी कहा कि लोगों का स्टार किड्स को जज करना सही है. उन्होंने कहा कि ये ऐसी चीज है, जिसे स्टार किड्स को हैंडल करना सीखना होता है. उनकी तुलना उनकी लेगेसी से होती ही है.