17 April 2025
Credit: Instagram
एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने फिल्म 'आजाद' से अपना बॉलीवुड में डेब्यू किया. उन्हें फिल्म में अपने काम के लिए खूब सारी तारीफें भी मिली.
मगर फिल्म में राशा ने अपने गाने 'ऊई अम्मा' से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा. उन्होंने अपने डांस और एक्सप्रेशन्स से फैंस का दिल जीता और डेब्यू पर ही थिएटर्स में धमाल मचा दिया.
अब राशा ने अपने सुपरहिट गाने 'ऊई अम्मा' पर खुलकर बात की है. एक्ट्रेस ने बताया है कि उनके गाने को परफेक्ट बनाने के लिए उनकी मां रवीना ने भी उनपर मेहनत की है.
बीबीसी एशियन न्यूज संग बातचीत में राशा ने बताया, 'जब मैंने फिल्मों में काम करने का सोचा और चूंकि मेरी मां को भी पहले से पता था कि मुझे फिल्मों में ही काम करना है, तभी से उन्होंने मुझे बैठाकर कई सारे डांस परफॉरमेंस दिखाने शुरू किए.'
'वो मुझे रेखा जी, सरोज खान जी और साधना जी की परफॉरमेंस दिखाती थीं. वो मुझे एक-एक करके समझाती थीं कि देखो इनके एक्सप्रेशन, ये अभी खुश हैं, इनके लिप्स देखो, इनकी आंखें देखो कि ये कैसे कर रही हैं.'
राशा ने आगे बताया, 'मेरी मां मुझे सारी डांस परफॉरमेंस फन के लिए एक-एक करके दिखाती थीं और समझाती थीं कि ऐसे करते हैं. एक दिन मैं साधना जी का ही ओरिजिनल गाना झुमका गिरा रे देख रही थी.'
'मैं उस गाने में उनके एक्सप्रेशन और डांस देखकर चौंक गई थी. तभी मैंने उस दिन सोचा था कि एक दिन मैं भी ऐसे ही गाने पर डांस करूंगी.' राशा का गाना 'ऊई अम्मा' रिलीज होते ही सुपरहिट साबित हुआ था.
उनकी फिल्म थिएटर्स के बाद अब ओटीटी पर भी स्ट्रीम हो रही है जहां फैंस उन्हें भर-भरकर प्यार दे रहे हैं. 'आजाद' से अजय देवगन के भांजे अमन देवगन ने भी अपना डेब्यू किया था. फिल्म को अभिषेक कपूर ने डायरेक्ट किया है.