25 May 2025
Credit: INSTAGRAM
बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी अपनी ग्लैमर्स अदाओं की वजह से सुर्खियों में रहती हैं.
अपनी डेब्यू फिल्म आजाद में उन्होंने अपने डांस से लोगों का दिल जीत लिया था. तभी से राशा सोशल मीडिया सेंसेशन बन गईं.
अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें वह टैटू बनवाती दिखाई दे रही हैं.
इस वीडियो में राशा के साथ मां रवीना टंडन टैटू आर्टिस्ट को बताते हुए दिख रही हैं कि कहा क्या करना है.
बता दें कि राशा थडानी ने अपनी गर्दन के पीछे एक छोटी तितली बनवाई, जिसे उन्होंने अपनी मां को डेडिकेट किया है.
वीडियो में उत्साहित राशा को यह कहते हुए देखा गया कि 'मैं हमेशा से टैटू बनवाना चाहती थी.'
राशा ने तितली डिजाइन क्यों चुना? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि ये टैटू उनकी मां के प्यार और सपोर्ट को दर्शाता है.
दिलचस्प बात यह है कि यह पहली बार नहीं है जब थडानी-टंडन परिवार में टैटू की झलक देखने को मिली है. 2021 में रवीना टंडन ने भी टैटू बनवाया था.
बता दें कि राशा थडानी ने आजाद के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की. उन्होंने अभी तक अपने अगले प्रोजेक्ट की घोषणा नहीं की है.