अलाना पांडे की मेहंदी सेरेमनी में अमेरिकन रैपर Tyla Yaweh यानी RAGER BØY ने लाइमलाइट लूटी.
रैपर मेहंदी फंक्शन में अपनी गर्लफ्रेंड संग पहुंचे थे. पार्टी में जाते वक्त उन्होंने गर्लफ्रेंड संग लिपलॉक किया.
कैमरे के सामने गर्लफ्रेंड को लिपलॉक करने तक तो ठीक था. मगर इसके बाद जो उन्होंने किया, उसकी वजह से रैपर को ट्रोल किया जा रहा है.
लिपलॉक के बाद जो जेस्चर रैपर ने किया उसकी यूजर्स आलोचना कर रहे हैं. पब्लिक में ऐसी हरकत को लोग पसंद नहीं कर रहे.
लोगों का कहना है- कोई इसे बताओ ये इंडिया में है. किसी ने Tyla Yaweh को एमसी स्टैन की सस्ती कॉपी बताया.
यूजर ने पूछा- कहां से आते हैं ये लोग? शख्स ने रैपर को नमूना-कार्टून बताया. यूजर ने लिखा- इन्हें अटेंशन नहीं मिल रही इसलिए ये कर रहे.
ट्रोलर ने पूछा- कौन है ये अश्लील बंदा? कई लोगों ने भद्दे कमेंट्स भी किए हैं. किसी ने लिखा- ये कौन चीप है?
एक शख्स का कमेंट बहुत फनी है. उसने लिखा- मैं पुलिस के एक्शन लेने का इंतजार कर रहा हूं. ये बहुत निगेटिव है.
Tyla Yaweh को लोग ट्रोल भले ही कर रहे हैं. पर उनके चाहने वालों की कमी नहीं. 27 साल में वे रैप वर्ल्ड के बड़े स्टार हैं.