20 दिसंबर 2022 Photo: Instagram

कांटे पहनकर अवॉर्ड शो में पहुंचा रैपर, पहले नहीं देखा होगा ऐसा लुक

अमेरिकन एक्टर, सिंगर, रैपर और सॉन्ग राइटर मशीन गन केली का नया लुक देखकर आपके होश उड़ने वाले हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

मशीन गन केली ने कुछ समय पहले एक ऐसा लुक कैरी किया, जो शायद आपने कभी देखा ही नहीं होगा. 

Pic Credit: urf7i/instagram

एक्टर-रैपर के ब्लू पैंट सूट के ऊपर दर्जनों 'कांटे' लगे हुए हैं, जिन्हें गिनने बैठेंगे तो थक कर हार मान लेंगे. 

Pic Credit: urf7i/instagram

मशीन गन केली ने इस खतरनाक और अतरंगी लुक को एक अवॉर्ड इवेंट में कैरी किया. 

Pic Credit: urf7i/instagram

मशीन गन केली का कांटों से भरा सूट ना सिर्फ उनके लिए बल्कि दूसरे लोगों के लिए भी खतरनाक है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

मशीन के सूट में लगे दर्जनों कांटे किसी को भी चोट पहुंचा सकते हैं. उनके इस लुक ने लोगों के होश उड़ा दिए हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

मशीन गन केली के सूट के साथ उनके जूते भी काफी यूनीक है. ब्लैक जूतों में स्टील का डिजाइन है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

कांटों वाले सूट के साथ मशीन गन केली ने नोज रिंग भी पहनी है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

उनका ये लुक देख लोगों के पसीने छूट रहे हैं और सांसे तेज हो रही हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram