कांटे पहनकर अवॉर्ड शो में पहुंचा रैपर, पहले नहीं देखा होगा ऐसा लुक
अमेरिकन एक्टर, सिंगर, रैपर और सॉन्ग राइटर मशीन गन केली का नया लुक देखकर आपके होश उड़ने वाले हैं.
मशीन गन केली ने कुछ समय पहले एक ऐसा लुक कैरी किया, जो शायद आपने कभी देखा ही नहीं होगा.
एक्टर-रैपर के ब्लू पैंट सूट के ऊपर दर्जनों 'कांटे' लगे हुए हैं, जिन्हें गिनने बैठेंगे तो थक कर हार मान लेंगे.
मशीन गन केली ने इस खतरनाक और अतरंगी लुक को एक अवॉर्ड इवेंट में कैरी किया.
मशीन गन केली का कांटों से भरा सूट ना सिर्फ उनके लिए बल्कि दूसरे लोगों के लिए भी खतरनाक है.
मशीन के सूट में लगे दर्जनों कांटे किसी को भी चोट पहुंचा सकते हैं. उनके इस लुक ने लोगों के होश उड़ा दिए हैं.
मशीन गन केली के सूट के साथ उनके जूते भी काफी यूनीक है. ब्लैक जूतों में स्टील का डिजाइन है.
कांटों वाले सूट के साथ मशीन गन केली ने नोज रिंग भी पहनी है.
उनका ये लुक देख लोगों के पसीने छूट रहे हैं और सांसे तेज हो रही हैं.