5 May, 2023 Photos: Instagram

टूटी 20 साल की शादी, फिर गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप, अब किसके प्यार में हनी सिंह?

हनी सिंह को फिर से हुआ प्यार?

रैपर हनी सिंह की लव लाइफ हमेशा से खबरों में रही है. सुनने में आया है ब्रेकअप के बाद उनकी जिंदगी में फिर प्यार ने दस्तक दी है.

चर्चा है हनी सिंह बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा को डेट कर रहे हैं. दोनों के लिंपअप्स की खबरें वायरल हो रही हैं.

बीते दिनों एक इवेंट के बाद दोनों को एक दूसरे का हाथ थामकर चलते हुए देखा गया था. अब एक्ट्रेस ने अफेयर की खबरों पर रिएक्ट किया है. 

एक इंटरव्यू में नुसरत ने कहा- ये मेरी जिंदगी का पहला डेटिंग रूमर है. मुझे लेकर आजतक कोई अफवाह नहीं थी. क्योंकि मैं किसी के साथ रिलेशन में नहीं थीं.

नुसरत ने इस बात पर खुशी जताई कि अब वो भी कह सकती हैं उन्हें लेकर भी डेटिंग रूमर्स हैं. एक्ट्रेस को ऐसी अफवाहों से कोई दिक्कत नहीं है.

वे कहती हैं- ये बातें मुझे अफेक्ट नहीं करती हैं. लोगों के पास जिंदगी में कोई काम नहीं है. उनकी इमेजिनेशन भी ग्रेट है.

वर्कफ्रंट पर नुसरत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म छत्रपति के प्रमोशन में बिजी हैं. ये फिल्म प्रभास की सेम टाइटल से बनी मूवी का रीमेक है.

बात करें हनी सिंह की लव लाइफ की तो, कुछ समय पहले ही उनका टीना थडानी संग ब्रेकअप हुआ है. दोनों का रिश्ता बस 1 साल चला.

हनी सिंह का बीवी शालिनी तलवार से भी तलाक हो चुका है. 2022 में दोनों का तलाक फाइनल हुआ था. 20 साल बाद उनकी शादी टूटी.