हॉलीवुड रैपर ड्रेक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. पिछले कुछ महीनों से ड्रेक 'It's All A Blur' टूर पर हैं. जगह-जगह जाकर स्टेज पर लाइव परफॉर्म कर रहे हैं.
ड्रेक ने शेयर की फोटो
हम सभी जानते हैं कि ड्रेक के करोड़ों लोग चाहने वाले हैं. हाल ही में रैपर ने एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसमें वह ढेर सारी ब्रा के सामने खड़े नजर आए.
दरअसल, यह सभी ब्रा उन महिलाओं की हैं, जिन्होंने ड्रेक पर फेंकी जब वह स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे.
ड्रेक ने सभी ब्रा को संभालकर रखा. इसके बाद इस कलेक्शन को शोऑफ करते हुए इसके साथ फोटो क्लिक कराई और शेयर भी की.
फोटो में देखा जा सकता है कि ब्रा हर शेप और साइज की नजर आती है. कई लोगों ने इसपर कॉमेंट कर ड्रेक की फिरकी लेने की कोशिश की.
इस पोस्ट पर अबतक 2 मिलियन से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. साथ ही कई फैन्स मजेदार कॉमेंट भी कर रहे हैं.
एक फैन ने लिखा- इस शख्स को सलाम, जिसने इस हरकत को इतना पॉजिटिवली लिया. और देखा ब्रा को साइज के हिसाब से रखा हुआ है.
एक और फैन ने लिखा- कहने के लिए तो ड्रेक का 'It's All A Blur' टूर था, पर यह तो It's All A Bra टूर हो गया.
बता दें कि ड्रेक का एक पांच साल का बेटा है जो अपने पापा का कॉन्सर्ट एन्जॉय करने लॉस एंजेलिस पहुंचा था.