जाले लपेटकर इवेंट में पहुंच गई रैपर! देखकर बोले ट्रोल्स- ये पहना क्या है?

13 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

रैपर डोजा कैट अपने अजीबोगरीब फैशन के लिए जानी जाती हैं. वो किसी भी इवेंट में हमेशा एक स्टाइल स्टेटमेंट कैरी किए पहुंचती हैं.

रैपर का अतरंगी अंदाज

लेकिन इस बार उनकी ड्रेसिंग कुछ ऐसी थी कि यूजर्स समझने कि लिए अपने सिर ही खुजाते रह गए, कि आखिर डोजा ने ये पहना क्या है. 

चलिए हम ही कोशिश कर लेते हैं. डोजा कैट हाल ही में एक इवेंट में मकड़ी के जालों पर बेस्ड थीम की ड्रेस पहने नजर आईं. 

इस ड्रेस में उनके प्राइवेट पार्ट्स तक रिवील हो रहे थे. यूजर्स रैपर का ये फैशन गेम समझ पाने फेल हुए और डोजा को खूब ट्रोल किया. 

यूजर्स ने लिखा- ये पहना क्या है. कैसे जाले लपेट कर पहुंच गईं? सोचने वाली बात है, इसे पहना कैसे गया होगा.

कई यूजर्स ने मकड़ी की जालें बनाती GIFs कमेंट कर डाले. वहीं एक ने लिखा - मुझे समझ नहीं आता बिना कपड़ो के घर से बाहर निकलना कौन सा फैशन है.

वैसे डोजा के लिए ये कोई नई बात नहीं है. वो पहले भी इस तरह के कई एक्सपेरिमेंट कर चुकी हैं. जब लोग उन्हें देख हैरान रह गए थे. 

पेरिस फैशन वीक 2023 के दौरान डोजा 30 हजार स्वारोवस्की क्रिस्टल से तैयार हुई ड्रेस पहनकर पहुंची थी. 

वहीं मेट गाला इवेंट पर डोजा के बिल्ली वाले लुक ने भी हर किसी का ध्यान खींचा था. उनके गाउन में कैट ईयर्स के साथ उनका प्रॉसथेटिक चेहरा बिल्ली के शेप में बना हुआ था.