7 मार्च 2023 फोटो सोर्स:  इंस्टाग्राम

भरतनाट्यम की ली ट्रेनिंग, आश्रम में बीता बचपन, अनोखी है इस विदेशी रैपर की कहानी

डोजा कैट का बचपन

अपने अजीब फैशन सेंस और बढ़िया गानों के लिए जानी जाने वालीं रैपर डोजा कैट के बारे में एक अनजानी बात सामने आई है. 

हमेशा अजीब आउट्फिट्स में नजर आने वालीं डोजा के बारे में कम ही लोग सबकुछ जानते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि वो सिर्फ एक हिट रैपर ही नहीं बल्कि डांसर भी हैं.

डोजा कोई आम डांसर नहीं हैं बल्कि वो भरतनाट्यम करना जानती हैं. उन्होंने अपना बचपन एक आश्रम में बिताया है.

बचपन में डोजा कैट अपने पेरेंट्स के साथ कैलिफोर्निया स्थित एक आश्रम में रहा करती थीं. इस आश्रम की शुरुआत जैज म्यूजिशियन Alice Coltran ने की थी.

डोजा अपने परिवार के साथ आश्रम में चार सालों तक रही थीं. यहां उन्होंने भजन गाना और भरतनाट्यम करना सीखा था.

कैलिफोर्निया के आश्रम के मंदिर में नन्हीं डोजा कैट भजन गाती थीं. हालांकि चार सालों के बाद वो न्यूयॉर्क शिफ्ट हो गई थीं. 

न्यूयॉर्क में डोजा कैट ने ब्रेकडांस सीखा था. इसके बाद वो पॉप लॉक ट्रूप का हिस्सा बनीं और अपनी बेहतरीन स्टेज परफॉरमेंस के चलते फेमस हुईं.

आश्रम में रहने के बारे में उन्होंने कहा था कि उन्हें वहां रहते हुए शांति और खुशी महसूस होती थी. डोजा का कहना है कि ये डांस फॉर्म बहुत इमोशनल है. 

डोजा कैट हॉलीवुड की फेमस रैपर हैं. उन्हें अपने गाने 'से सो', ''वुमन', 'कैन्डी' और 'गेट इन्टू इट' संग अन्य के लिए जाना जाता है.