फोटो: @dojacat इंस्टाग्राम
24 जून 2022

रैपर Doja Cat के बोल्ड लुक्स, उड़ाएंगे आपके होश

Doja Cat हॉलीवुड की फेमस रैपर और सिंगर हैं. यूथ के बीच वो खूब चर्चा में रहती हैं.

फोटो: @dojacat इंस्टाग्राम

डोजा कैट का असली नाम Amala Ratna Zandile Dlamini है. वह LA की रहने वाली हैं.

फोटो: @dojacat इंस्टाग्राम

बतौर टीनएजर डोजा ने अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत की थी. उनके गाने सो हाई से उन्हें फेम मिला.

फोटो: @dojacat इंस्टाग्राम

डोजा कैट को उनके बोल्ड और ब्यूटीफुल लुक्स के लिए जाना जाता है.

फोटो: @dojacat इंस्टाग्राम

ट्रेडिशनल से लेकर सेंसेशनल और अतरंगी तक कई लुक्स में डोजा को देखा जा चुका है.

फोटो: @dojacat इंस्टाग्राम

एक अवॉर्ड शो में डोजा कैट जोडिएक थीम के आउटफिट और जूलरी पहने पहुंची थीं.

फोटो: @dojacat इंस्टाग्राम

जितना डोजा कैट का म्यूजिक फेमस है, उतना ही ट्रोल्स और विवादों का सामना भी वह कर चुकी हैं.

फोटो: @dojacat इंस्टाग्राम

अपने छोटे से करियर और कामयाबी से ही डोजा कैट बोर हो गई हैं. ऐसे में उनका रिटायर होने का भी प्लान है.

फोटो: @dojacat इंस्टाग्राम
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More