खतरों के खिलाड़ी 13 का इस हफ्ते आगाज होने वाला है. शो में रैपर डिनो जेम्स भी खतरों के खेलते दिखेंगे.
डिनो ने करियर में काफी स्ट्रगल देखा. बचपन से एक्टिंग के शौकीन रहे. पर कामयाबी रैपर बनकर मिली.
पढ़ाई में डिनो की दिलचस्पी नहीं थी. वो एक्टर बनने का ख्वाब देखते थे. इस सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने 18 साल में घर छोड़ा और मुंबई गए.
उन्होंने एक्टिंग क्लास लीं. ताकि खुद को इंप्रूव कर सकें. पहले वो ऐड एजेंसी में काम करते थे. फिर छोटे मोटे रोल उन्हें टीवी शोज में मिले.
एक्टिंग के अलावा डिनो फिटनेस ट्रेनर का काम भी करते थे. 8 साल मुंबई में बिताए, पर ढंग का काम नहीं मिला. निराश होकर वो घर लौटे.
घर जाकर पिता का बिजनेस करने लगे. दो साल बाद फिर मुंबई लौटे. उनके दोस्त ने उन्हें एक्टिंग से ज्यादा राइटिंग स्किल पर काम करने को कहा.
एक दिन Beach पर डिनो ने एक शख्स को अपना कंपोज किया हुआ गाना गाते देखा. उस दिन उन्होंने खुद का गाना लिखने की ठानी और रैपर बने.
उनका पहला सॉन्ग लूजर था. डिनो ने गर्लफ्रेंड, कलिया, अनस्टॉपेबल, मां, दूरियां जैसे गाने गाए हैं. वो अपना यूट्यूब चैनल भी चलाते हैं.
यूथ के बीच उनके गाने फेमस हैं. वे करोड़ों में कमाते हैं. चर्चा है डिनो खतरों के खिलाड़ी 13 के हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट में से एक हैं.