(Source: Instagram)
6 Feb, 2023
ब्लू गाउन में डाला घूंघट! रैपर का अनोखा अंदाज फैन्स को आया पसंद
रैपर के लुक ने जीता फैंस का दिल
रैपर कार्डी बी ने ग्रैमी अवॉर्ड्स 2023 के रेड कारपेट पर अपने ड्रामेटिक लुक से कहर बरपाया.
Pic Credit: urf7i/instagram
कार्डी बी ने इलेक्ट्रिक ब्लू गाउन कैरी किया. रैपर का लुक फैंस का दिल जीत रहा है.
कार्डी बी का ये गाउन इंडियन डिजाइनर गौरव गुप्ता ने डिजाइन किया है. इस आउटफिट में रैपर सबका अटेंशन पाने में कामयाब रहीं.
डीप नेकलाइन गाउन को कार्डी बी ने स्टेटमेंट ईयरिंग्स, ब्रेसलेट, रिंग और मिनिमल मेकअप के साथ कंप्लीट किया.
इस गाउन में सबसे हाईलाइटिंग पार्ट है इसका ड्रामेटिक अपर. जो रैपर के लुक को इलेक्ट्रिफाईंग दिखा रहा है.
कार्डी बी के इस लुक से फैंस को जैसे प्यार ही हो गया है. तभी तो रैपर की तारीफों के फैंस पुल बांध रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा- फ्लॉलेस, दूसरे ने लिखा- मुझे इससे प्यार हो गया है. शख्स लिखता है- स्टनिंग.
कार्डी बी ने रेड कारपेट पर एक से बढ़कर एक किलर पोज दिए. आपको कैसा लगा रैपर का ये लुक?
ये भी देखें
शुभमन नहीं इस एक्टर को डेट कर रहीं सारा तेंदुलकर? नव्या नंदा संग जुड़ा था नाम
5 साल बाद टूटी शादी, तलाक लेकर पति से अलग हुई एक्ट्रेस, रिश्ते में क्यों आई दरार?
घर में इस हाल में बैठी थीं खुशी कपूर, पैप्स ने जूम कर दिखाया अंदर का नजारा, भड़के लोग
दूसरी शादी के 5 महीने बाद पापा बनने वाला है एक्टर, प्रेग्नेंट है पत्नी? सामने आया सच