25 May 2024
Credit: Hania Aamir
पंजाबी इंडस्ट्री के जाने-माने रैपर बादशाह, पाकिस्तान की हीरोइन हानिया आमिर से शादी करने वाले हैं. ऐसा हमारा नहीं, बल्कि फैन्स का कहना है.
सोशल मीडिया पर अक्सर ही दोनों की कई तस्वीरें सामने आती हैं. जिसके बाद दोनों के रिलेशनशिप में होने की अफवाह भी उड़ती है.
पहली बार हानिया ने बादशाह संग अपने रिश्ते पर खुलकर बात की. हानिया और बादशाह, दुबई में मिलते हैं. हानिया ने बताया कि बादशाह ने पहली बार मेरी इंस्टाग्राम रील पर कॉमेंट किया था.
"इसके बाद बादशाह का मेरे पास मैसेज आया. रोज हम दोनों के बीच बातें हुईं. और धीरे-धीरे हम दोनों काफी अच्छे दोस्त बन गए."
"बादशाह, एक शानदार इंसान हैं. साधारण तरह से जीना पसंद करते हैं. बहुत काइंड भी हैं. वो काफी रियल हैं. उनके साथ रहकर मुझे फेक बनने की जरूरत नहीं पड़ती है."
"इसलिए हम दोनों के बीच दोस्ती भी हुई है. वो मेरे से हर बार पूछते हैं कि तुम इंस्टाग्राम पर रील्स नहीं बनाकर डालती हो. मुझे वो काम के प्रति काफी मोटिवेट भी करते हैं."
"जब भी मैं थोड़ा लो महसूस कर रही होती हूं तो बादशाह ही मुझे चियर करते हैं. मेरे लिए रैप करते हैं और मेरा मूड अच्छा करते हैं."
बादशाह संग रिलेशनशिप पर उड़ी अफवाहों पर हानिया ने कहा- मुझे कई बार लगता है कि मेरी शादी नहीं हुई है ये दिक्कत है. अगर हो गई होती तो शायद मैं इस तरह की अफवाहों से दूर रहती.