17 अप्रैल 2025
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
रैपर बादशाह काफी वक्त से पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर संग अपनी दोस्ती और अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर चर्चा में बने हुए हैं.
इस बीच बादशाह ने अपनी बेटी जेसेमी संग फोटोज शेयर कर फैंस को तगड़ा सरप्राइज दिया है. रैपर, अपनी बेटी के साथ शॉपिंग करने निकले थे. इसी की झलक उन्होंने दी.
बादशाह और उनकी बेटी जेसेमी को एक स्टोर के बाहर खड़े देखा जा सकता है. रैपर के हाथ में शॉपिंग बैग है. तो वहीं बेटी ने मस्ती में बैग को अपने गले में डाला हुआ है.
बादशाह ऑल ब्लैक आउटफिट में हैं. वहीं जेसेमी में लाइट ब्लू स्वेटशर्ट और ऑफ व्हाइट पैंट पहनी है. बच्ची की क्यूटनेस पर फैंस फिदा हो गए हैं.
बेटी संग फोटोज शेयर करते हुए बादशाह ने लिखा, 'बड़े मियां, बड़े मियां. छोटे मियां सुभानअल्लाह.' पोस्ट के कमेंट सेक्शन में बाप-बेटी की जोड़ी को खूब प्यार मिल रहा है.
एक यूजर ने कमेंट किया, 'जैसे पिता, वैसी बेटी.' दूसरे ने लिखा, कूल डैड.' तीसरी ने कमेंट किया, 'शहजादी के साथ बादशाह.' एक और ने लिखा, 'छोटी पूकी के साथ पूकी बादशाह.'
बादशाह ने 2012 में जैस्मिन मसीह से शादी की थी. जनवरी 2017 में उनकी बेटी जेसेमी का जन्म हुआ. 2020 में कपल ने तलाक ले लिया था. बादशाह बेटी के साथ कम ही फोटोज शेयर करते हैं.