फोटोज- इंस्टाग्राम
एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. जिसमें बादशाह स्ट्रीट डांसर 3डी के गर्मी गाने पर परफॉर्म करते दिख रहे हैं.
लेकिन गाते गाते अचानक ही उनका पैर कोने पर आ जाता है, और वो गड्ढे में गिर पड़ते हैं.
वाडियो फैंस के बीच बहुत वायरल हुआ. हर किसी को लगा ये बादशाह हैं, जो एक हादसे का शिकार हो गए हैं.
हर किसी ने उनको गिरते देख सलामत की दुआएं मांगी. वहीं कई लोगों ने बादशाह को टैग कर उनकी सेहत और हालचाल पूछा.
लेकिन अब बादशाह ने ट्वीट कर वीडियो की सच्चाई बताई है. रैपर ने बताया कि ये वीडियो फेक है.
इसमें गा रहा शख्स वो हैं ही नहीं. ना ही वो स्टेज से गिरे और ना ही उन्हें कोई चोट आई है.
बादशाह ने वीडियो को फॉर्वर्ड कर लिखा- ये मैं नहीं हूं, लेकिन जो कोई भी है, उम्मीद करता हूं सेफ हो.
वहीं बादशाह ने इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट शेयर कर लिखा- मैं कहीं से नहीं गिरा. मैं बिल्कुल ठीक हूं भाई. मेरे हाथ-पैर सब ठीक है.
बादशाह का हाल ही में ब्लडी डैडी से इस्सा वाइब गाना आया है. रैपर ने 'हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया' के 'सैटर्डे सैटर्डे' गाने से बॉलीवुड में एंट्री ली थी.