20 July 2024
Credit: Instagram
एक्टर रणवीर शौरी इन दिनों बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 में नजर आ रहे हैं. शो में रणवीर का सिंपल अंदाज फैन्स को काफी पसंद आ रहा है.
लेटेस्ट एपिसोड में एक्टर ने घरवालों के सामने खुलासा किया कि वो डेटिंग ऐप पर हैं. हुआ ये कि दीपिक चौरासिया, रणवीर शौरी, सना सुल्तान और साई केतन मस्ती मजाक कर रहे होते हैं.
इतने में दीपिक कहते हैं कि 'रणवीर मैंने हमारे यंगस्टर्स सना और साई के लिए एक शायरी लिखी है.' वो कहते हैं- जवानी की बातें हो रही हैं दोनों के लिए, मैं दूसरी पारी खेलने वाला हूं.
वहीं रणवीर ने जवाब दिया कि 'मैं तो अभी तक पहली ही इनिंग से थका हूं.' रणवीर का इशारा उनकी टूटी हुई शादी की ओर था.
इसके बाद दीपिक ने डेटिंग ऐप टिंडर की फनी स्टोरी सुनाई. सना सुल्तान ने भी कहा कि वो जिस इंसान से डेटिंग ऐप पर मिली थीं, उसकी शादी हो गई है.
सना की बात सुनने के बाद रणवीर कहते हैं कि 'मैं तो खुद बंबल पर हूं.' ये जानकर दीपक, सना और साई तीनों शॉक्ड हो जाते हैं. रणवीर की बातों से साफ है कि तलाक के बाद वो अकेलापन दूर करने की कोशिश में हैं.
रणवीर शौरी की पर्सनल लाइफ की बात करें, तो वो एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा संग 2010 में शादी के बंधन में बंधे थे.
शादी के 10 साल बाद दोनों तलाक लेकर हो गए. कपल को एक बेटा भी है, जिसकी दोनों मिलकर परवरिश करते हैं.