पिता बनने के बाद बदली जिंदगी, शादी के 10 साल बाद झेला तलाक का दर्द, एक्टर बोला- बेटे के जन्म ने...

3 July 2024

Credit: Social Media

बिग बॉस ओटीटी 3 में एक्टर रणवीर शौरी फ्रंट फुट पर गेम खेल रहे हैं. रणवीर को फैंस भी काफी पसंद कर रहे हैं. 

बदल गई रणवीर की जिंदगी

रणवीर शो में अपनी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे भी कर रहे हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने एक्स वाइफ संग तलाक पर बात की थी. 

अब लेटेस्ट एपिसोड में रणवीर शौरी अपने 13 साल के बेटे के बारे में बात करते नजर आए. रणवीर ने कहा कि पिता बनने के बाद वो काफी बदल गए हैं. 

दरअसल, गार्डन एरिया में रणवीर जब सना सुल्तान, साई केतन और पौलोमी संग बैठे थे, तब पौलोमी ने उनसे पूछा कि उनकी लाइफ में ऐसा क्या हुआ, जिसने उनकी जिंदगी को बदलकर रख दिया?

इस सवाल पर रणवीर बोले- मेरे बेटे के जन्म ने मुझे बदल दिया है. पिता बनने के बाद मैं बदल गया हूं. फादरहुड ने मुझे पूरी तरह से चेंज कर दिया. 

ऐसा नहीं है कि मैंने खुद पर बहुत एफर्ट्स किए, बल्कि ये खुद ही नेचुरली होता गया. मुझे नहीं पता कैसे. 

रणवीर ने आगे कहा- मैं बोलूंगा तो मेरा मजाक उड़ेगा. लेकिन मेरे लिए ये हार्मोनल चेंज जैसा था. अब लड़कियां चढ़ जाएंगी कि हार्मोनल चेंज से मेरा क्या मतलब है?

साई, सना और पौलोमी ने रणवीर की बात से सहमति जताते हुए कहा कि जिम्मेदारियां इंसान को बदल देती हैं. 

रणवीर ने कहा कि बेटे के जन्म के बाद जिंदगी को देखने का उनका पूरा नजरिया ही बदल गया.

रणवीर शौरी की बात करें तो उन्होंने साल 2010 में एक्ट्रेस कोंकणा सेन से शादी करी थी, लेकिन 10 साल बाद 2020 में दोनों अलग हो गए थे. उन्होंने फिर दूसरी शादी नहीं की.