BB हाउस में पहले दिन राशन पर हुई लड़ाई, भिड़े लव-रणवीर, एक्टर बोले- तमीज में रह...

22 June 2024

Credit: Social Media

रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' का आगाज हो चुका है. अनिल कपूर ने जो झक्कास होस्टिंग की है, उससे हर कोई इंप्रेस नजर आ रहा है. 

रणवीर-लव में हुई लड़ाई

घर के अंदर 16 कंटेस्टेंट्स गए हैं. और पहले ही दिन लव कटारिया और एक्टर रणवीर शोरे के बीच खाने को लेकर लड़ाई हो गई. 

जियो सिनेमा ने प्रोमो वीडियो शेयर किया है, जिसमें लव, रणवीर को बता रहे हैं कि आखिर नाश्ते में किसको क्या मिलने वाला है. लेकिन रणवीर को उनके बताने का अंदाज कुछ रास नहीं आता.

ऐसे में रणवीर, लव से कहते हैं कि किस ढंग से मुझे बता रहा है. थोड़ा आराम से बोल. लव भी अपना आपा खो देते हैं और कहते हैं कि मेरा यही ढंग है बताने का.

बीच-बचाओ के लिए साईं केतन आते हैं. वो लव को समझाते हैं कि रणवीर बड़े एक्टर हैं. उम्र में बड़े हैं तो ऐसे में थोड़ी रिस्पेक्ट दें. इज्जत से बात करें.

लव अपनी सफाई देते हुए कहते हैं कि मैं तो ऐसे ही बात करता हूं. इनकी दिक्कत है, ये जानें. पास खड़े नीरज गोयत तीनों के बीच बातचीत को एन्जॉय करते दिखते हैं. 

बता दें कि लव कहीं न कहीं अपने दोस्त एल्विश यादव की शो में कॉपी करने की कोशिश कर रहे हैं. फैन्स को तो कुछ खास लव समझ आ नहीं रहे. उनका कहना है कि लव अपनी रियल साइड दिखाते हुए खेलेंगे तो देखने में मजा आएगा.