7 AUG
Credit: Instagram
बिग बॉस ओटीटी 3 ओवर हो चुका है, सना मकबूल के सिर इसकी जीत का ताज सज चुका है. लेकिन यूट्यूबर अरमान मलिक इस दौरान खासे चर्चा में रहे.
अरमान मलिक का अब एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां वो अपने गुस्से को दबाते दिख रहे हैं.
दरअसल, वीडियो फिनाले एपिसोड का है. जब अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक टॉप 5 की रेस से बाहर हो गई थीं.
उनके जाने से पहले एक्टर रणवीर शौरी ने कृतिका के गाल पर किस करते हुए गले लगाया था और बेस्ट विशेज दी थीं.
वीडियो में अरमान का इसी दौरान का दिया रिएक्शन गुस्से वाला बताया जा रहा है और वीडियो को खूब शेयर किया जा रहा है.
यूजर्स का कहना है जब रणवीर ने कृतिका को किस किया तो अरमान अपने गुस्से को दबा रहे हैं. अब थप्पड़ मारने क्यों नहीं जाते.
बता दें, शो में विशाल पांडे ने कृतिका के ऊपर एक कमेंट पास किया था, जिसपर काफी बवाल मचा था.
अरमान ने विशाल को थप्पड़ तक मार दिया था. इसके बाद सजा के तौर पर उन्हें पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट कर दिया गया था.
बता दें, अरमान की दो पत्नियां हैं- पायल मलिक और कृतिका मलिक. शो में उन्होंने दोनों के साथ एंट्री ली थी. पायल शुरुआत में ही बाहर हो गई थीं.