फिल्म प्रोड्यूस करने के चक्कर में पिता ने बेचा घर, झेली मुश्किलें, एक्टर ने सुनाई आपबीती

1 Mar 2025

Credit: Ranvir Shorey

कॉमेडियन अर्चना पूरन सिंह ने यूट्यूब की दुनिया में कुछ समय पहले ही कदम रखा है. वो लगातार अपने फैन्स के साथ व्लॉग्स शेयर करती नजर आती हैं.

रणवीर ने सुनाई आपबीती

इस बार अर्चना अपने कुछ पुराने दोस्तों से मिलीं. इसमें रणवीर शौरी थे. अर्चना के व्लॉग में रणवीर ने अपने स्ट्रगलिंग के दिनों को याद किया. 

रणवीर ने कहा- मेरे पास खाना खाने के पैसे हमेशा होते थे. कभी इतना स्ट्रगल नहीं किया, लेकिन स्ट्रगल तब हमने देखा जब पापा ने एक फिल्म प्रोड्यूस करने के चक्कर में घर बेच दिया था.

"हमारे पास रहने के लिए घर नहीं था. जो घर था, वो जा चुका था. तो हम बेघर हो चुके थे. इसके बाद हम एक किराए के अपार्टमेंट में रहे."

"उस समय भी खाने-पीने को लेकर दिक्कतें नहीं थीं. हम भाड़े पर रहकर भी मटन ही खा रहे थे. तो ऐसा कुछ खास फर्क पड़ा नहीं था."

बता दें कि रणवीर शौरी रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' में नजर आए थे. शो तो वो नहीं जीत पाए लेकिन दर्शकों का दिल जरूर जीतकर निकले.